Saturday, August 29, 2015

आज राखी है !!

थाली सजी पड़ी है ,
मिठाई पूछ रही है ,
देर हुई ,जाओगी कब ??
हाँ ,तुझसे मिलना बाक़ी है
मेरे भाई आज राखी है !!

कागज़ की एक नाव बनाते थे हम
बारिश के पानी में उसे चलाते थे हम
न जाने किस ध्येय की ओर;
तेरे बिन, बहते रहना बाक़ी है
मेरे भाई आज राखी है !!

मेरा रसोई का पहला प्रयास
तूने किया था कितना उपहास
फिर मेरा तुनकना और
तेरा वो मज़ाक उड़ाना बाकी है
मेरे भाई आज राखी है !!

सर्दियों में तुझे उठाती थी मैं
स्कूटी को स्टार्ट कराती थी मैं
वो तेरा फिर से चिढ़ जाना
और मेरा ,तुझे सताना बाकी है
मेरे भाई आज राखी है !!

किताबे , बस्ते ,खिलौने ,सायकल 
खुशी से बाँटते  थे  हम सब
एक दिन तेरा-मेरा बँट जाना
धूर्त रिवाज़ों की चालाकी  है
मेरे भाई आज राखी है !!

जीवन का प्रथम मित्र तू मेरा
बचपन का हर क्षण साथ है तेरा
भूल न सकूँ मैं ;
बस अब यादें बाकी है
मेरे भाई आज राखी है !!

हम दोनों हैं माँ -बाबा की सिंचाई
पुण्यों की तू करना खूब कमाई
बस हृदय जीते तू सबका
कलाई पर यह दुआ बाँधना बाकी है
मेरे भाई आज राखी है !!

दूर बहुत हूँ तुझसे ,
की घर आ नहीं पाऊँगी मैं
सबको समझा देना , इस बार
फिर कोई वचन निभाना बाकी  है
न जाने आज ये कैसी राखी है !!

© जूही गुप्ते

Wednesday, August 12, 2015

Traffic Semaphore



Coded in red, yellow, green
Mounted on a pillar so high
Re-painting the urban scene
Directions, displays and drivers 

Gentle lights shimmered,
enough to stop rushing mob
Equating the chances;
for everyone to throb

Speed -bumpers couldn't intervene
Mind was intra-vocal and dominant
Criss-crossing the passersby
Yet my speech was silent

Crimson halted the wheels
Afore the horizontal white bands
Marking the dusty towny limits
on those grey rough lanes

Swarm of naughty toddlers;
Siren of alarming ambulance;
Her hands wrapping his shoulders;
Spoilt lad's galloping ignorance

Rhythm was audible in that "noise"
That you murmured for me
Leaning on your chest in poise
I once felt all serenity

“Ochre” was gleaming now my side
Fingers turned the keys
Ignition was "on", set to drag
“ME”; hooked in your memories

Pits, Puddles; Potholes
Meters, Motors; Mirrors
Litter, Stones, Some gravel
Trees were sided to quiver

Masks, Scarves and few helmets
Gazing the digital figures
Hopes had reached before time
at places ; they wanted in eager

Somewhat Startled and "inept"
Amongst the shades of self
I picked up the one "inert";
That survived without you

Aims; Smiles; Duties; Worries
Plans; Prayers; Promises; Patience
Chuckles; Sorrows; Regrets and Hurries
Queued up as if a cadence

Swerved from that "Traffic"
Chasing now the “Green” ; unsure
I have signed the covenant
bridging the puffed eyes and dreams

© Juhi Gupte