Wednesday, April 13, 2016

ये बैठे हैं गेम खेलने


 शुक्रवार की शाम हुई है
वीकेंड की ख़ुशी बड़ी है
दो दिन टार्गेट्स नहीं झेलने
पर ये बैठे हैं गेम खेलने

मोबाइल चार्जिंग पर रखकर
द्रुतगति से खाना खाया
बेफ़िक्र ,थाली  को खिसकाकर
फिर बैठे ये गेम खेलने

कुछ बिल भरने है बाकी
तीन बार कर दी टोका-टाकी
मुझको ही पासवर्ड बताकर
ये बैठे हैं गेम खेलने

शनिवार की सुबह हुई अब
आखिर इनसे उकताकर
बेमन अकेले गई टहलने
वो घर बैठे है गेम खेलने


रिक्वेस्ट्स तो मुझे भी आती
पर कैंडी क्रश मैं कर नहीं पाती
तो चली किताबों से मिलने
ये बैठे हैं गेम खेलने

रविवार को भी क्रम जारी है
टेम्पल रन  इन पर भारी है
बाहर जाने का प्लान ड्रॉप कर
ये बैठे हैं गेम खेलने

सुविधा परस्त इस युग में
मनोरंजन ही लत बन जाता है
गहन विचार में ,मैं लगी डूबने
ये बैठें हैं गेम खेलने

अथक प्रतीक्षा करते करते
कविता बन गई बनते बनते
शब्दों से मैं भी लगी बहलने
वो अब भी बैठें हैं गेम खेलने
© जूही गुप्ते

Saturday, April 2, 2016

Flute and the Cross


Descends amidst the catastrophe
Prefers the straw over thrones
Tends the grazing cattle
Frolics that “dark-skinned”
With the street urchins
Aiming stones at the earthen pots
“Trades of milk”; he aptly defies
First feed the kids in the countryside
Heals the wounds with peacock feather
Melts over pounded rice of the poor
Colours all in tunes of oneness
Of his serene flute
Arrives again at the midnight hour
Trails tracked by the pole star
Wrapped now, in a robe of love
Walks between familiar flock,
Who know he is “the king of kings”
Preaches the benevolence
Then on the cross he smiles
Praying to forgive the sinners
Assuring his humble acquaintances
That crowd of cowherds
And this horde of shepherds
To resurrect their faith with affection

© Juhi Gupte