Thursday, May 26, 2016

A Vintage Story


Well, it’s been a sorted mess
At times in the limelight;
In dark at the backstage
Bound to happen I guess
In a relationship so vintage

Quest started by following
Stars on a cloudless night
Someone made a dreary device
Traced rains on one fine evening
Then observed next day’s bright

Finicky and Frantic, wasn’t he?
Sleepless night owl so deadly
I bet, about that maverick
What on earth made him put
Seven days in a week?

Flipping and flopping
Hooked on a windy window
It takes me through a journey
Grey and light passes by
Mere numbers guard me daily

Had ageless moon any say??
While baptizing bloody “Monday”
I wake up with cringing eyes
Paints my all veins blue
Whenever it strikes my way

Tuesday drags me in the routine
Toggling between life and self
Sluggish three days are WTF
Late night coffee and a buried ‘why’
Leaning with a soothing sigh

Last two days are called weekend
Their fast pace is too unpleasant
How do I gauge far or near
Count of few three hundreds
And it crossed another year?


Juggling me in other’s memory
Tender thanks and series of “sorry
It bonded time to come back never
Together on an uncertain venture
Just told you the Story of
Me and that Calendar


© Juhi Gupte

Monday, May 23, 2016

अंदाज़ा


मैंने आँधी नहीं कहा
हमारी किसी मुलाकात को
हर पल सहेजती आई हूँ
समझो ज़रा-सी बात को

हाँ , कभी गुज़री थी मैं
सौंधी-सी खुशबू बनकर
जिस फ़िजा में ढल गए थे तुम
मेरे हमराज़ बनकर

पर हूँ उसी शीशे में कैद
स्थिर एक लम्हा मैं ,
जहाँ रेत फिसलती थी
और तुम्हारा चेहरा बन जाता था

हाथों ने मेरे कुछ ख्वाब सजाए थे
हमारे एक छोटे-से बसेरे के
तुम में ढलते ढलते ,
शायद खुद को भुला दिया मैंने
इसलिए मुरझा गई हूँ

हो सके तो कभी पलट कर
मुझ तक जाना तुम
तब अंदाज़ा लगा पाओगे
की अभी तुम ही वो अंदाज़ हो
जिसके मुमकिन होने का
मैंने अंदाज़ा लगाया था कभी !










Sunday, May 8, 2016

मम्मा



"मम्मा, तुम ना समझोगी"!
कह कर,कल फ़ोन काट दिया था
झुंझलाहट में तुम्हें दुखी कर
हाँ, मैंने फिर वही किया था!

बचपन से रिपोर्ट-कार्ड पर  
पापा का ही नाम लिखा है
प्रगति का द्योतक तुम हो
जो भी मैं हूँ , तुमसे सीखा है

प्रश्न आँखो में विकल बहुत थे 
औरों की माँओं को घर देखकर
क्यों ऑफिस जाती थी तुम
बंद तालों में मुझे छोड़कर ?

दिया जलाकर  शाम को तुम
जब श्लोक -प्रार्थना गाती थी
और फिर मेरे दोहराने पर
     नैतिक कोई पाठ पढ़ाती थी           

आँचल में तुम्हारे सिमटकर
दोस्ती हर रात नई कहानी से
रज़िया,रमा,मीरा के किस्से 
आदर्श उस झाँसी वाली रानी के

अब समझी, क्यों ज़ोर देती रही
पकाने से अधिक कमाने पर
और क्यों रातभर जागती  थी ,
परीक्षा की तारीखें आने पर

हो तुम साधारण-सी बिल्कुल
ये आत्म-विश्वास कहाँ से लाई हो ?
समाज़ ,नियति और कभी खुद से
इतना सहज जीतती आई हो !

सृष्टि का सार समाने वाली
एक रचना कालजयी-सी हो
या पीयूष स्रोत्र से बहने वाली
किसी निडर पवित्र नदी-सी हो?

शब्द मेरे नीरव हो बैठे हैं
तुम्हारे चरित्र के वर्णन पर
कैसे समेट लूँ ईश्वर को
महज़ कागज़ के टुकड़े पर?

आज है जन्मदिन तुम्हारा
एक उपहार माँग  रही हूँ मैं !
चाहे कितने कॉल्स काट दूँ
हर जन्म तुम्हारी बेटी रहूँगी मैं !
©जूही गुप्ते