बोल ना बोल ना कहकर
बहुत वाहवाही बटोरने लगे हो
पर अकेले सस्केस फीकी है न
मेरी तरह अब कोई तुम्हारी
कामयाबी पर तुरंत मिलने की
जिद करती है क्या?
क्या वो भी Maggi में घी डालकर
मेरी तरह तुम्हें खिलाती है ?
और तुम उसे भी कहते हो
मोटी , तू पूरी पागल है |
और तुम्हारी उदासी !!
देखी जाती है उससे?
क्या वो भी 'शीनचैन' की आवाज में
"donkey ,I love you "
बोलकर हँसाती है ??
तुम्हारे stay away यार कहने पर
चाबियाँ पटक के कहती है ?
Ok fine कि मैं जा रही हूँ |
:)
और रात के 3 बजे
तुम्हारे sorry yar,am such a looser
मैसेज पे अकड़ के reply करतीं है ?
its loser, एक ही O होता है !!
नहीं , मैं किसी के spellings
ठीक नहीं करती
वो कार चलाते हुए
एक टक नज़रों से
नहीं देखता मुझे
मेरा हाथ पकड़कर
होठों से छूता भी नहीं
तुम्हारी तरह
नहीं train आने तक
हमारी उँगलियाँ कसी
हुई रहती है ,
एक दूसरे के हाथों में
तुम्हारी तरह मेरा bag
देना भूलता नहीं वो
:)
मेरे birthday कि रात को
January की ठंडक में
"मां , गर्मी है| टहल के आता हूँ "
बोलकर
बोलकर
मुझे हॉस्टल पर विश
करने नहीं आता वो
अब मैं रोते रोते
उसकी शर्ट से नाक
नहीं पोंछती हूँ
बेवजह किसी बात पर
उसके गले लगकर
सिमटना भी नहीं हुआ मुझसे
शाम को उसको
you reached kya?
पूछती नहीं रोज़
"तुम्हें exactly कैसे पता होता है
मैं पहुँच गया "
भी नहीं कहता वो
हाँ उसका नाम 100 बार
whats app पे लिख लिख कर
नहीं भेजती ऑफिस से
अपने नाम के आगे तुम्हारा
नाम लिख के शीशे पे
मिटा दिया करती हूँ
नहाने के बाद
हाँ वही शीशा जहाँ तुमने
साथ खड़े रहकर कहा था
You !! Me!! Us!!
और हाँ ,
चुप रहकर मुझे खोने के बाद
अब बोल रहे हो तो
ये सवाल -जवाब चलने दो
सिलसिला कम से कम
हमें एक रखेगा
क़यामत के दिन तक
मैं रिश्ता निभाऊँगी
तुम videos बनाते रहो
© Juhi Gupte
No comments:
Post a Comment