Tuesday, June 23, 2015

कि तू और मैं साथ हैं

गुस्ताख़ी की है दीदों ने
ख़्वाब देखने की , और
बेगैरत-सी चाह भी
कि तू और मैं साथ हैं 



न हयात -ए -शरीक मैं
 दुआ को कुबुल तू
नागवार था वक़्त को
कि तू और मैं साथ हैं 

कैद ज़िस्म फर्ज़ में ,
कर्ज़ अदायगी को मगर
रूह ने  बेख़ौफ़ कह दिया 
कि तू और मैं साथ हैं 



तक़दीर को है गिला
खेलना पड़ा उसे है ,
पर फ़ासले थे ही कब?
कि तू और मैं साथ हैं 

न रहनुमा मेरा तू हुआ
न बन सका तू  हमसफ़र
ज़िन्दग़ी है तूझे नज़र
कि तू और मैं साथ हैं 

© Juhi Gupte

Saturday, June 20, 2015

पापा थोड़े दिन और रुक जाते

चुप-सा अख़बार पड़ा रहता है
ख़ाली कुर्सी-कमरे से कहता है
अब आप ख़बरें पढ़कर नहीं  सुनाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

गीत आज भी वही बजते है
किताबों के बाज़ार अब भी सजते हैं
पन्ने पलटते हुए आप नही गुनगुनाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

याद आपकी हर कहानी पूरी है
पर बच्चों- बड़ों की बातें अधूरी है
दोस्तों संग ठहाके आप नहीं लगाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

भाई का बचपन ज़िम्मेदार हो गया है
छोटी ने भी आपका नाम रोशन किया है
एक बार आकर उनकी पीठ थप-थपाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

बुआ की राखी तस्वीर को चढ़ती है
काका की होली सूखे आँसू रँगती है
त्यौहार अब ख़ुश नही रह पाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

माँ के गहनों में काले मोती नहीं है
हँसी में अब मिठास होती नहीं है
दुःख औरों से उन्हें बांटने नहीं आते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

बेटी कब अकेले ससुराल चली थी?
शहनाई को बस ये बात खली थी
रोकर मुझे बिदा कर पाते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

कहते थे आप ; की दुनिया अच्छी है
सच्चे लोगों की हर बात सच्ची है
देख लेते ,झूठों को मेरी सच्चाई आज़माते
पापा थोड़े  दिन और रुक जाते

© Juhi Gupte

Thursday, June 4, 2015

Fate’s handwriting



Found a crushed paper
Beneath a lovely old book
Like one dropped by blues
Had an enigmatic look

Against questions unfathomable;
Thousand answers it opined
Penned was my name
‘Twas stamped as “DESTINED”!!

I felt a connect,
And flipped a corner,
Bold chevron lines read,
“Seed and then garner”

Ink fluttered to allude
“Be real and emulate
Just and parallel I am,
None can cheat or escape”

“True roads would sun-lit
Though too hot and harsh”
I hammer a hard-hit
When ‘firm’ becomes ‘brash’

Mystical creased page
Enveloped follies and grit
Gave a sure message
It ended in sweet

Sender was no stranger
Knew all my thick and thin
Puzzling but yet legible
It was Fate’s handwriting!!

© Juhi Gupte

Monday, June 1, 2015

Still I take a pause...


Your hands held me in pride,
While I was learning to prattle
Your eyes almost welled up,
When I touched that hot kettle..

That pillow quietly slept,
With "ugly duckling and the swan"
This diary noted from you...
"Darkest hour is nearest to dawn"

Holidays were so happy
With the battle of Chess
How confident the exams were,
On me and my success

Summers come and winters go
Lonely are the twilights
Now, "they" don’t like me
Neither the “pawns”, nor the “knights”!

Sun & Moon are on time
The book shelf is clean
Fate is trying really hard
Shaping your princess into Queen

When I walk my goals
Between the sighs and applause
Turning back to search you..
Still I take a pause….

© Juhi Gupte